संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कालूपुर पाही में गौशाला के नाम पर सरकारी पैसे का हो रहा जमकर बंदरबाट l
पशु आश्रय गृह में टीन शेड निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का हुआ गबन l बिना कार्य कराए हुए निकाला गया पैसा l गौशाला में टीन शेड के नाम पर लगभग सवा पाँच लाख रुपये का हुआ भुगतान l
गौशाला में नहीं है गौवंशो की सुरक्षा के कोई इंतजाम l कीचड़ में खड़े रहने को मजबूर गौवंश l ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपये का हुआ फ़र्जी भुगतान l
कमीशन खोरी करते हुए गौशाला में टीन शेड का हुआ भुगतान l सचिव प्रधान से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त l बिना कार्य हुए भुगतान करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर जिला प्रशासन कब कसेगा शिकंजा l
गौशाला में गौवंशो की सुरक्षा व खाने पीने की व्यवस्था के नाम पर की जा रही लीपापोती l राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई गौवंशो की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन l आये दिन हो रही बेजुबान गौवंशो की मौतें l
लापरवाह ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर जिला प्रशासन कब कसेगा शिकंजा l जिला मुख्यालय से सटे व कर्वी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कालूपुर पाही का मामला l