आखिर किसकी सह पर किया जा रहा है गौशाला की जमीन पर अबैध कब्जा
रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जहां पर नगर पालिका परिषद के अधिकारी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के सामने बौने साबित होते नजर आ रहे हैं वहीं नगर पालिका परिषद में तैनात अवर अभियंता सुरेन्द्र कुमार मिश्र की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जिसमें गौशाला निर्माण होने के बावजूद दबंग ठेकेदार द्वारा गौशाला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है गौशाला की जमीन में अवैध रूप से कब्जा करने वाले ठेकेदार के यहां शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है जब सफ़ाई इंसपेक्तर गौशाला पहुंचे तो वहां शराब व बीयर की बोतलें देखते ही साफ़ सफ़ाई कराकर नगर पालिका परिषद के ग्रुप में डालकर अवगत कराया लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की दबंगई के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई l
मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद के सभासद सुशील कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई l अस्थाई गौशाला में गोबर घोटाले का प्रकरण बड़ी तेजी से चला था जिसमें सभासद द्वारा गोबर घोटाले की जांच को लेकर अनशन शुरू किया था जिसमें दो घंटे के अंदर आधी अधूरी जांच लेकर अनशन समाप्त कराया था व शेष बिंदुओं की जांच का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक जांच नहीं हो पाई है l
गौशाला में किए गए अवैध कब्जे पर नगर पालिका के जिम्मेदार पदों पर बैठे प्रमुख लोगों की नजर क्यों नहीं पड़ी जबकि नगर पालिका के नाक के नीचे खुली दबंग ठेकेदार खुली चुनौती दे रहा है l
नगर पालिका कार्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बने गौशाले में अबैध कब्जा गौशाला निर्माण के समय लेवर रहने के नाम पर लिया गया था लेकिन गौशाला का निर्माण कार्य हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया लेकिन आज तक पालिका में बैठे जिम्मेदार ,ईमानदार लोग पूछने व जानने तक का प्रयास नही किया कि वहाँ पर आवास बना कर रह रहे लोग कैसे रह रहे हैं और न ही कभी उनको दारू बाजो का मजमा दिखाई दिया है l
जबकि गौशाले में कोई निर्माण कार्य शेष नही रह गया है उसके बाद भी अबैध कब्जे को नही हटवाया जा रहा जिससे कब्जा करने वाले आराम से रह रहे है l नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अबैध कब्जा हटवाने के बजाय उसको बचाने की जुगत कर रहे है l
नगरपालिका के जिम्मेदार लोग वोर्ड के सदस्यो को गुमराह करके चौकीदार के नाम पर गौशाले में अबैध कब्जा करवाये हुए है l
नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी में बनी अस्थाई कान्हा गौशाला का निरीक्षण लोक निर्माण राज्य मंत्री व सदर विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भोले सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे व जिलाधिकारी द्वारा किया जा चुका है लेकिन न तो इन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और न ही अधिकारियों को गोबर घोटाला व अवैध कब्जा दिखाई दिया है l
गोबर घोटाले व अवैध कब्जे को लेकर अनशन पर बैठने वाले सभासद का अनशन शुरू हो पाएगा या फिर जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद द्वारा गोबर घोटाले व अवैध कब्जे की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने का काम किया जाएगा l