सड़क दुर्घटना में फिर गई बेजुबान गौवंश की जान
रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी का शिकार हुआ बेजुबान गौवंश । सड़क दुर्घटना में फिर गयी एक गौवंश की जान । दुर्घटना का शिकार होने वाले गौवंश का शव राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़े जिम्मेदारों का कर रहा इंतजार । राष्ट्रीय राजमार्ग से आखिर कब हटाया जाएगा दुर्घटना में शिकार गौवंश का शव ।
जिला मुख्यालय चित्रकूट के सम्भू बाबू पेट्रोल पंप तिराहे के पास पूर्व सांसद के घर के सामने का मामला । जिलाधिकारी महोदय कब इन जिम्मेदारों पर कसेंगे शिकंजा ।