पत्रकार/भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने भ्रष्ट वरिष्ठ सहायक को दिया खुला चैलेंज
आरोप सिद्ध करे वरिष्ठ सहायक, नहीं दायर करूँगा मानहानि का मुकदमा
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- वन विभाग के भ्रष्ट वरिष्ठ सहायक चंद्रमोहन द्विवेदी ने पत्रकार/भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा पर लगाया पैसे मांगने का आरोप l
वरिष्ठ सहायक ने खबर प्रकाशित करने पर लगाया पैसे मांगने का आरोप l वरिष्ठ सहायक ने लकड़ी की चोरी व विभागीय कार्यो में हेराफेरी करते हुए बनाई अवैध संपत्ति l
वरिष्ठ सहायक के आरोपों पर पत्रकार/भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा का खुला चैलेंज l पैसे मांगने का आरोप सिद्ध करे वरिष्ठ सहायक l अगर आरोप सिद्ध करने में असफल हुए वरिष्ठ सहायक तो मानहानि के मुकदमे का करना पड़ेगा सामना l
वरिष्ठ सहायक चंद्रमोहन द्विवेदी को कोर्ट में देना होगा जवाब l वरिष्ठ सहायक चन्द्र मोहन द्विवेदी ने अन्य पद पर रहते हुए बनाई लाखों की अवैध संपत्ति l वरिष्ठ सहायक चंद्रमोहन द्विवेदी ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवा अपने बेटे को दिलाई नौकरी l अर्दली पद पर तैनात है फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वाला l
भ्रष्ट वरिष्ठ सहायक चंद्रमोहन द्विवेदी के काले कारनामों का परत दर परत होगा जल्दी ही खुलासा l