रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत दिनांक 25.12.2020 को सरदार सेना व आभास महासंघ के तत्वाधान में मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंद्रा मारा के मजरे ऊंची गेडवारी में किसान चौपाल लगाई गई l
बहुजन समाज बनाओ एवं लोकतंत्र बचाओ अभियान यात्रा कार्यक्रम के दौरान सरदार सेना की बुन्देलखण्ड प्रभारी मीरा भारती ने कहा कि प्रबुद्ध भारत के पीड़ित, शोषित, वंचित ,असहाय,दिव्यांग, श्रमिक, किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र, कृषि सुधार में गिरावट, गिरती शिक्षा व्यवस्था, बदलते सामाजिक परिवेश, तार-तार होती भारतीय श्रमण संस्कृति, सभ्यता, दोहरी शिक्षा नीति, सरकारी, संपत्तियों, कंपनियों, का निजीकरण, बहन बेटियों, एवं बहूजनों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न, जातीयता, हक अधिकार पर कुठाराघात, छुआछूत, अंधविश्वास, पाखंड वाद, दहेज प्रथा, मनरेगा में घोटाले, भ्रष्टाचार, महापुरुषों के नाम पर राजनीति, व्यसन, गांव की मूलभूत समस्या, सड़क, बिजली, पानी, आदि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, मुद्दों को लेकर हम सब को एकजुट होना है जिससे हमें समान अधिकार मिल सकें l
वहीं आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने कहा कि बहुजन समाज को गरीबी से दूर करने के लिए अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना जरूरी है जिसके लिए हम संकल्प करें कि नून रोटी खाएंगे लेकिन बच्चों को पढ़ायेंगे l मंहगी शिक्षा व दोहरी करण की शिक्षा को दूर करने के लिए एक राष्ट्र, एक शिक्षा, संविधान बचाओ, एवं राष्ट्रीय एकता, अखंडता, समता, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, भाईचारा, एवं न्याय पर आधारित, समतामूलक समाज, बनाने हेतु चौपाल लगाई गई है जिसमें आप लोगों को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए हम संघर्षरत हैं l
सरदार सेना के मण्डल प्रभारी मोहित भाई पटेल ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए हम गांव गांव व गली मोहल्ले में जाकर बहुजन समाज को जगाने का काम कर रहे हैं जिसके लिए विरोधियों द्वारा हमारे ऊपर षड़यंत्र रच कर जेल भेजवाने का काम किया गया था लेकिन बहुजन समाज के हितों के लिए हमें कई बार जेल जाना पड़ेगा तो जायेंगे लेकिन बहुजन समाज को जगाने का काम जारी रहेगा l