रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत जहां सरकार गरीबों को आवास देने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री आवास में जमकर लीपापोती करते हुए सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत अतरसुई के मजरे गोबरौल का l
ग्राम पंचायत अतरसुई के मजरे गोबरौल निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय शंकर प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी रामनगर आसाराम सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी माता जी के नाम आवास आया था जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा बीस हजार रुपये की मोटी रकम ली गई थी व ग्राम प्रधान द्वारा खुद ही आवास बनवाए जा रहे थे लेकिन प्रार्थी के आवास को खाली नीव तक भरकर ही छोड़ दिया गया था जिसमें प्रार्थी द्वारा खंड विकास अधिकारी से शपथ पत्र देकर शिकायत की गई थी जिसमें खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान से आवास बनवाने के लिए कहा तो ग्राम प्रधान द्वारा आनन-फानन में आवास बनवा कर छत डलवा दी गई लेकिन आज भी आवास में ना तो खिड़की दरवाजे लगे हुए हैं और ना ही प्लास्टर हुआ है l
प्रार्थी द्वारा दिए गए शपथ पत्र में आवास में खिड़की दरवाजे लगवाए जाने व प्लास्टर कराए जाने की मांग की गई है l
बताते चलें कि ग्राम पंचायत अतरसुई के मजरे गोबरौल में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर जमकर धांधली की गई है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों से मोटी रकम वसूली गई है व आवासों के लिए आई धनराशि को उनके भाई द्वारा पैसा निकाल लिया गया है जो बैंक मित्र हैं l
गांव की भोली-भाली जनता अनपढ़ होने के चलते प्रधान के बैंक मित्र भाई जालसाजी समझ नहीं पाई जिसके कारण इनके आवास सही तरीके से नहीं बन पाए हैं l आवासों के पैसों में जमकर लूट मचाई गई है l
वही खंड विकास अधिकारी आसाराम सिंह ने कहा कि उपरोक्त मामले की जांच कराते हुए ग्राम प्रधान के ऊपर कार्यवाही की जाएगी व खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी जिसकी रिपोर्ट पूर्व मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट को भेजी गई थी जिसमें कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज तक आवास अधूरे पड़े हुए हैं l
खंड विकास अधिकारी ने कहा की प्रधानों पर कार्यवाही करने का अधिकार जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को है जिसकी शिकायत मैं पहले ही भेज चुका हूं व अब इस शिकायत को पुनः जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी को भेज कर कार्यवाही करवाने का काम करेंगे l