रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई l
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट के क्षेत्रों में सभी अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लगातार जारी रहे कहीं पर किसी भी व्यक्ति को समस्या न हो तथा शासन द्वारा निर्धारित अनलॉक डाउन का अनुपालन अब शनिवार रात्रि 12 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा उसका भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए इसके साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों का अधिक से अधिक चालान कराकर जुर्माना भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में निरन्तर डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य एवं कंटेनमेंट जोन्स में गहन सर्विलांस का कार्य कराएं कोविड-19 एवं नान कोविड अस्पतालों की स्थिति में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे सैंपल लेने एवं सैंपल के सापेक्ष हो रही जांच की समीक्षा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की स्थिति एंबुलेंस की उपलब्धता एवं रिस्पांस टाइम कोविड धनात्मक मरीजों की स्थिति आदि पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने को देखते हुए सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे जो स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीमें लगाई गए हैं उन्हें सक्रिय करके प्रत्येक घर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए कोई भी घर छूटने न पाए कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की प्रगति बढ़ाएं तथा समय से डाटा भी फीड कराया जाए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम के जो मरीज पाए जाए तो उनका शत-प्रतिशत सेंपलिंग कराएं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए जिला अस्पताल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट अवश्य किया जाए शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर कार्य कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश स्वरूप पांडेय, उपजिलाधिकारी करबी श्री राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।