रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिला मुख्यालय से सटे कोल गदहिया संपर्क मार्ग में की जा रही नवीनीकरण के नाम पर कराया जा रहा मानक विहीन कार्य l
डामर का कम उपयोग कर कराया जा रहा डामरीकरण l ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी, थोड़ा बहुत मिट्टी डालकर बनाई जा रही पटरी l पहली बारिश में ही खुलकर सामने आ जायेगी साइड पटरी के निर्माण की हकीकत l
कैसा हो रहा है निर्माण, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान l पहले भी गड्ढा मुक्त व नवीनीकरण के नाम पर हुई थी जमकर लूट l लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमीशन खोरी के चलते साधे हुए हैं चुप्पी lदूरभाष केंद्र से कोल गदहिया तक जाने वाले संपर्क मार्ग का मामला l