चित्रकूट में रिकवरी रेट उत्साह जनक : सीएमओ
रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-कोविड-19 वायरस से धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण शासन ने होम आइसोलेशन सम्बन्धी गाइड लाइन जारी की है। बिना लक्षण वाले कोरोना पाजिटिव मरीज अब होम आइसोलेशन में रह सकेंगे। जिले में 10 मरीज होम आईसोलेशन में रखे गए हैं। कोरोना उपचाराधीन में से लगभग 100 फीसद स्वस्थ होकर आ रहे हैं। इसलिए जिले का रिकवरी रेट उत्साहजनक है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि बिना लक्षण वाले कोरोनापॉजिटिव मरीज को अब होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गई है। इन मरीजों को घर पर रहकर आइसोलेशन सम्बन्धी सारी सुविधाएं मिलेगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों को होम आइसोलेशन कोविड धनात्मक होने के दस दिनों पश्चात तथा पिछले तीन दिनों तक बुखार न आने की स्थिति में समाप्त माना जायेगा। साथ ही कहा कि अगले सात दिनों तक रोगी घर पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य पर निगाह रखेंगे । होम आइसोलेशन की समाप्ति के बाद जाँच की आवश्यकता नहीं है। उपचार प्रदान करने वाले चिकित्सक के द्वारा ऐसे व्यक्ति को लक्षण रहित रोगी के रूप में चिन्हित किया जाय। ऐसे रोगी के निवास पर स्वयं को आइसोलेट करने एवं परिजनों को क्वारंटीन करने की सुविधा उपलब्ध हो। घर में कम से कम दो शौचालय अवश्य होने चाहिए। ऐसे रोगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी कारणवश कमजोर है, वह होम आइसोलेशन के लिए पात्र नहीं । 24 घंटे रोगी की देखरेख करने के लिए एक देखभाल करने वाला व्यक्ति उपलब्ध हो। सम्पूर्ण आइसोलेशन अवधि के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं सम्बन्धित चिकित्सालय के मध्य सम्पर्क बनाए रखना होम आइसोलेशन के लिए एक प्रमुख अनिवार्यता है। देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं रोगी के नजदीकी सम्पर्को को प्रोटोकाल एवं उपचार प्रदान करने वाले चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा लेनी है। आरोग्य सेतु ऐप सभी को मोबाइल पर डाउनलोड करना है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में 10 मरीज होम आईसोलेशन में रखे गए हैं। कोरोना उपचाराधीन में से लगभग 100 फीसद स्वस्थ होकर आ रहे हैं। इसलिए जिले का रिकवरी रेट उत्साहजनक है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के होम आइसोलेशन के प्रभारी हैं। कोरोना के उपचाराधीन या तीमारदार के फोन पर वही उसका होम आइसोलेशन के लिए पंजीकरण कर रहे हैं ।इसके बाद विभाग की टीम जाँच कर मानक पूरे होने पर ही होम आइसोलेशन की संबंधित मरीज को अनुमति दी जा रही है।
क्रय करनी होगी किट
आइसोलेशन में रहने वाले लक्षण विहीन कोविड-19 मरीजों को एक किट बाजार से खरीदकर अपने पास रखनी है। इसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, ग्लब्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुएं शामिल हैं।