रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन, जनपद में वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह प्रथम तथा जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने विकासखंड करबी अंतर्गत लक्ष्मण पहाड़ी वन ब्लाक कामदगिरि पर्वत परिक्रमा मार्ग के किनारे वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माननीय मंत्री ने पीपल, प्रमुख सचिव ने कल्पवृक्ष तथा जिलाधिकारी ने बरगद का वृक्ष लगाकर प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अरुण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जो वृक्ष लगाए जा रहे हैं इनकी देखरेख की जाए यह वृक्ष सूखने न पाए। मां मंत्री ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी व ग्राम प्रधान की प्रेरणा से ही यहां पर वृक्षा रोपण कराया गया है कामदगिरि पर्वत पर और वृक्ष लगाए जाएं ताकि हरा भरा दिखे। उन्होंने कहा कि यहां पर लाखों श्रद्धालु आते हैं वृक्ष लगने से यहां का स्थान और रमणीक होगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी श्री अश्वनी कुमार पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री आरके दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।