संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला के क्षेत्र में धार्मिक नगरी चित्रकूट का नाम रोशन करने वाले कला शिक्षक विनय कुमार के आवास पर रविवार को चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन खंड विकास अधिकारी / जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया । इस दौरान नवोदित कलाकार दिव्यांसी साहू ने खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक का व्यक्ति चित्र भेंट कर उनका सम्मान किया । इस पर उन्होंने उत्कृष्ट कला देख उक्त बालिका को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वो वास्तव में बेहद सराहनीय है। उन्होंने इन कलाकारों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह ने कहा कि कलाकृतियों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यहां के बच्चों में हुनर की कमी नहीं है इन्हें अवसर देने की जरूरत है यदि इन बच्चों को इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे तो ये देश विदेश में चित्रकूट का नाम रोशन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में इज्जत सम्मान तो मिलता ही है साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएँ हैं । कलाकार कभी बेरोजगार नहीं रह सकता है , वो कला के माध्यम से जीविकोपार्जन कर सकता है ।
कला व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाती है। इस मौके पर चित्रकूट इंटर कॉलेज के शिक्षक शंकर यादव ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। चित्रकला प्रदर्शनी में नवोदित कलाकार विनय कुमार साहू ,दया सिंधु, दिव्यांशी साहू ,शिवानी केशरवानी ,सुमित पटेल , मुकेश कुमार आदि चित्रकारों की पेंटिंग बेहद सराहनीय रही।