रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– सांसद बांदा चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, मां विधायक मानिकपुर श्री आनंद शुक्ला तथा जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के अंतर्गत कसहाई व मऊ क्लस्टर के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
माननीय सांसद ने कहा कि दोनों कलस्टर में यह देखा जाए कि शहर व गांव के इर्द-गिर्द की जिन बस्तियों पर नाली, पानी, सड़क, विद्युत आदि आधारभूत सुविधाएं न हो उन पर कार्य पहले कराया जाए जब हम मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया कराएंगे तभी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना का सपना साकार होगा। इस पर जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने कहा कि दोनों कलस्टरों में 15. 15 गांव पर बेसिक कार्यों को लिया गया है तथा जो जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव होंगे उन्हें भी शामिल करते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी। विधायक मानिकपुर ने कहा कि जो पहले कार्य कराए गए हैं उसमें क्या-क्या हुए हैं उसकी समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए इसके बाद नए प्रस्ताव को लागू किया जाए उसमें जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से भी प्रस्ताव लिया जाए। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, विद्युत, शिक्षा, कृषि आदि विभागों द्वारा इस योजना में कार्य कराया गया है जिन्होंने प्रथम किस्त की धनराशि का उपयोग भी कर लिया है। मां सांसद ने कहा कि इन दोनों कलस्टरों के गांव पर जो सड़कें छूटी है उनको लेकर कार्य कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड तथा निर्माण खंड को निर्देश दिए की कसहाई कलस्टर व मऊ कलस्टर में जो सड़कें छुट्टी हूं उन्हें कार्यों में शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने माननीय सांसद व विधायक से कहा कि आधारभूत सुविधाओं के कार्य का डीपीआर बनाकर कार्य कराए जा रहे हैं तथा जो नए प्रस्ताव हैं उनका प्राक्कलन तैयार करा कर कार्य कराए जाएंगे जिसमें मल्टीपरपज ऑडिटोरियम हॉल, खेल पार्क, खेल का मैदान, खेल उपकरण, किसान सपोर्ट सेंटर, श्मशान घाट, पावर सब स्टेशन, शोलर आरो प्लांट, आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण हाल का निर्माण आदि कार्य कराए जाने हैं।माननीय सांसद व विधायक ने कहा कि सभी गांव में बारात घर का निर्माण अवश्य कराया जाए जिसमें जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला पंचायत से मॉडल प्रस्ताव तैयार कराकर उपलब्ध कराएं और ग्राम प्रधानों से कहा कि जगह चिन्हित करके बरात घर का निर्माण कार्य कराया जाए। माननीय सांसद व विधायक ने कहा कि जो मऊ क्षेत्र के नालों के रपटे नीचे हैं उन्हें ऊपर बनाए जाने का भी प्रस्ताव कार्य में शामिल किया जाए इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो प्रस्ताव माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गए हैं उन्हें शामिल करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को यह निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों पर छोटी कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था कराएं और ग्राम प्रधान ड्राइवर, ईंधन, मेंटिनेंस का कार्य स्वयं कराएंगे। जिलाधिकारी ने माननीय सांसद व विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो आप लोगों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन शतप्रतिशत कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।