रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा l डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ एवं जनपद चित्रकूट में आपदा से नष्ट हुई जनपद के किसानों पूरी फसल एवं अन्य प्रकार की हानियों के निदान के लिए शासन से मांग की सभी किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान कर किसानों को अतिशीघ्र राहत प्रदान किये जाने की मांग की l
जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने बताया कि ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें भारी मात्रा में बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया वहीं ओलावृष्टि के चलते किसानों के खप्पर टूट गए हैं व घरौंदे नेस्तनाबूद हो गए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है कि जाँच कराते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने की माँग की l
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल सहित जिला उपाध्यक्ष रंजना बराती लाल पाण्डेय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण राज सिंह,सविता पाल, नीरू गुप्ता,विजय मणि त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा,आकाश सिंह, दिवाकर सिंह, यमुना प्रसाद शुक्ला, अवधेश करवरिया, ब्रजेन्द्र सिंह,शारदा गौतम, अभिलाषा निषाद, अवधेश पाण्डेय,ओम प्रकाश व प्रेम नारायण शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l