दवा के प्रमुख व्यवसायी पहारिया परिवार दहशत में शासन प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मुख्यमंत्री योगी के दावों की पोल खोलती चित्रकूट की धरती ।
कल रात कोतवाली करवी क्षेत्र के शंकर बाजार स्थित कुबेर संघ दुर्गा पूजा समिति के पंडाल के पास रात्रि 12 बजे तीन व्यक्ति जिनका नाम मोनू तिवारी,मलय चतुर्वेदी और रज्जू करवरिया आये और कमेटी के लोगो से गाली गलौच करने लगे फिर वही पंडाल के पीछे अंकित पहारिया की एमबुलेंस के पास गए और उसका शीशा तोड़कर लगभग 1 लाख रुपये की दवा ले गए और पंडाल के पास आकर अपना कट्टा लहराकर बोले की अगर किसी ने कुछ कहा तो मिर्जापुर बना देंगे । इसकी जानकारी होते ही गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना कोतवाली करवी में दे दी है ।
समिति के संचालक व व्यापारी अंकित पहारिया इस घटना से इतना डरे हुए है कि उन्होंने प्रशासन से अपनी व अपने घर वालो की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि इसके पहले भी इस तरह की कई वारदात इन्हीं लोंगो द्वारा कई बार औऱ की जा चुकी है जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली में पहले ही दिया है ।
“बिना सुरक्षा विसर्जन नही करेगें”
कमेटी के संचालकों ने जिले के एस. पी. एवं डीएम से मांग की है कि जब तक कमेटी को विसर्जन के दौरान सुरक्षा नही उपलब्ध कराई जाएगी तब तक देवी जी का विसर्जन नही करेंगे ।