रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट। जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर एवं कोरोना हॉस्पिटल एल टू फैसिलिटी 200 सैया अस्पताल खोह में गत दिवस कोविड-19 से संबंधित अधिकारियों के साथ रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अक्टूबर 2020 से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें अभी से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।गांव तथा शहर में अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जहां पर जलभराव है वहां की जल निकासी की व्यवस्था कराते हुए नाला, नाली आदि जगहों पर दवाओं आदि का छिड़काव कराया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान एक माइक्रो प्लान भी तैयार कराया जाए जिसमें जो कार्य कराए जाएं उसकी फोटोग्राफ्स सहित ई- फाइल बनाकर प्रस्तुत करे।उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट के क्षेत्रों में सभी अति आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी लगातार जारी रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल के कार्य, सर्विलांस टीम की स्थिति, एंटी जेन टेस्ट, आरटी पीसीआर, टू्नांट, आदि कोविड-19 हेतु निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की । उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर एल टू एल वन हॉस्पिटल में दवाइयां, वेंटीलेटर, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करें। कहां कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने कोविड जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लक्षण युक्त मरीजों की शत-प्रतिशत सैंपलिंग अवश्य कराई जाए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित असेरी, अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश स्वरूप पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी करबी श्री राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।