नववर्ष 2021की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- समाज सेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा बृद्ध , निराश्रित एवं असहाय लोगो को कम्बल वितरण की श्रृंखला में गाँव गाँव जाकर व कैम्प लगाकर जरूरत मंदो को कम्बल,स्वेटर व जैकेट वितरित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कर्वी ब्लॉक के कंठीपुर गाँव में ज़रूरत मंदो को गर्म कपड़े वितरित किए गए जिसमें लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कम्बल वितरण समारोह में पायनियर्स क्लब के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया l
इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब का कार्य सराहनीय-प्रताप गोपेन्द्र
जिले के पूर्व में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र ( IPS) ने कम्बल वितरित करते हुए कहा था कि ऐसे दूर दराज के क्षेत्रों में पायनियर्स क्लब द्वारा आकर कम्बल वितरित किये जाना बहुत ही सराहनीय कार्य है , इसके लिए संस्था के सभी लोग बधाई के पात्र हैं । इस अवसर उन्होंने ग्रामीणों से आवाहन किया कि गरीबी को मात देने के लिए कड़ी मेहनत करे बच्चो को शिक्षित बनाये ताकि ये बड़े होकर ऐसे सुयोग्य बने जो इस संस्था के पदाधिकारियों के पदचिन्हों पर चल सकें । संस्था का यही उद्देश्य है कि गरीब तपका अपनी मेहनत से आगे बढ़े तभी देश का विकास होगा ।
समाजसेवा के कार्य में पायनियर्स का योगदान प्रेरणादायक-बलवंत चौधरी
पूर्व में तैनात रहे अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने कहा था कि पायनियर्स क्लब द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय सामाजिक कार्य कर रहे है । इनके द्वारा किये गए सभी कार्य प्रेरणादायीं होते है । संस्था द्वारा सामाजिक कार्य बिना किसी सरकारी वा गैर सरकारी मदद के लगातार कई वर्षों से जिले में लोगो के बीच जाकर सेवा कार्य कर रहे है ।
संस्था का उद्देश्य बिना भेदभाव के सेवा करना-केशव शिवहरे
पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने बताया कि जरूरत मंदों की बिना किसी भेदभाव के मदद करना है । और संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि गांव गांव में जाकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लोगो जागरूक करना है , साथ ही उन्होंने सभी ग्राम वासियो से अपील की अपने अपने बच्चो को पढ़ा लिखाकर स्वावलंबी बनाये । कार्यक्रम में मौजूद नवयुवको व ग्रामवासियों से कहा कि किसी भी दसा में नशे का प्रयोग न करे , नशे से एक ओर जहां आर्थिक और शारीरिक क्षति होती है वही दूसरी ओर इसका दुष्प्रभाव हमारे समाज को भी भुगतना पड़ता है ।उन्होंने ने मौजूद लोगों से अपील की सभी लोग अपने आस पास दो – दो बृक्ष जरूर लगाये ।
श्री शिवहरे ने कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब 21 सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है l इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब सभी देशवासियों को नूतन वर्ष 2021 की बहुत बहुत बधाई देता है l
गाँव गाँव लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर-डॉ सीताराम गुप्त
जिले के वरिष्ठ चिकित्सक व इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के मजबूत स्तम्भ डॉ सीताराम गुप्त ने कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा यहां गांव में आकर जो कार्य किया वो बहुत ही सराहनीय है , उन्होंने संस्था से सीघ्र ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने को कहा जिससे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निदान दिलाई जा सके l
पेयजल संकट पर भारी पड़ते पायनियर्स
गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल का भारी संकट होता है व लोगों को पेयजल हेतु दूरदराज इलाकों तक जाना पड़ता है वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थलों व सरकारी जगहों पर समाजसेवी संगठन पायनियर्स क्लब द्वारा पानी की व्यवस्था की जा रही है व शीतल पेयजल हेतु फ्रिजर लगवाए जा रहे हैं जिसके कारण लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल मिल सके l
इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे व संगठन के जिम्मेदार सदस्यों द्वारा पानी की समस्या को दूर करने हेतु जहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, उप निबंधन कार्यालय व जिला मुख्यालय के कई सार्वजनिक जगहों सहित मानिकपुर तहसील परिसर पर शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु फ्रीजर लगवाया गया है जिसके कारण फरियादियों को पानी मिल सके l
पाठा की प्यास बुझाने के लिए जहाँ सरकार करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी पानी की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर अपने निजी ख़र्च पर इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब पेयजल संकट को चुनौती देते नजर आ रहे हैं lअगर सरकार द्वारा ऐसे जिम्मेदार संगठन को पर्यावरण व जल संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाती तो आज बुंदेलखंड की तस्वीर अलग होती l
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फ्रीजर रखवाकर की पेयजल व्यवस्था
पेयजल समस्या को देखते हुए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फ्रीजर रखवाकर बड़ा ही नेक काम किया है l पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी मात्रा में फरियादियों की भीड़ लगती है जिसको देखते हुए पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे द्वारा फ्रिज रखवाकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने का काम किया गया l
सामाजिक मुद्दों में कार्य करते पायनियर्स-मनोज झा
पूर्व में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने पायनियर्स क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अगर समाज सेवी संगठन समाज में सामाजिक मुद्दों को देखते हुए कार्य करें तो जनता की भलाई होगी l
जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक
इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब समाज में समाज सेवा के लिए जाना जाता है l सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में पायनियर्स क्लब अपनी भागीदारी दिखाते हुए जागरूक करने का काम करता है l यातायात माह नवंबर में यातायात के प्रति स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करना व सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बताना पायनियर्स क्लब अपनी जिम्मेदारी समझता है l जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन व पायनियर्स क्लब की मदद से यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हो रहा है l
जिला प्रशासन द्वारा पायनियर्स क्लब द्वारा किए गए कार्यों को बहुत ही सराहनीय काम बताया जाता है l
जमीनी स्तर पर कार्य करता पायनियर्स क्लब – सर्वे रिपोर्ट
जिले में कई संस्थाएं संचालित है जिसमें कुछ ही संस्थाएं ऐसी हैं जो जमीनी स्तर पर कार्य करती हुई दिखाई देती हैं लेकिन कई संस्थाएं ऐसी हैं जो सरकारी पैसे का सिर्फ बंदरबांट करती नजर आती हैं l
समाजसेवी का चोला ओढ़कर संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक समाजसेवी होने का ढोंग रचते नजर आते हैं l सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का दावा करने वाले यह संगठन सिर्फ कागजों में ही दावे करते नजर आते हैं l और कार्य कुछ नहीं दिखाई देता है l
जब यह संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करने लगेंगें तभी आम जनता का भला होगा l