सरकारी नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ों का दोहन जारी
प्रदूषण नियंत्रण पर विभागीय जांच भी कर रही प्रभावित
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
भरतकूप (चित्रकूट)। आम जनमानस के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए सरकार जहां कई तरह के इंतजाम कर रही है वहीं दूसरी ओर आम जनमानस व किसानों के लिए क्रेशर आफत बनकर टूट रहे हैं lप्रदूषण के चलते आम जनमानस घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं व किसान क्रेशर की उड़ती धूल से परेशान होते दिखाई दे रहे हैं l जिसके चलते हजारों बीघे जमीन बंजर होने की कगार पर है l
सरकारी नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ों पर खनन किया जा रहा है l खनन पट्टा धारकों की मनमानी देखते ही बनती है जहां पर अवैध तरीके से ब्लास्टिंग कराकर पहाड़ों का दोहन किया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा क्रेशर उद्योग को जहां राष्ट्रीय राजमार्ग व बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर लगाए जाने का मानक तय किए हैं वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों व क्रेशर मालिकों की मनमानी के चलते सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं व नेशनल हाईवे के किनारे क्रेशर उद्योग स्थापित कर मानक विहीन कार्य किया जा रहा है l
मामला है क्रेशर नगरी भरतकूप में संचालित क्रेशरों का
भरतकूप के आसपास के क्षेत्रों में क्रेशर उद्योग अवैध तरीके से फल-फूल रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने क्रेशर लोगों का जीना दुर्लभ किए हैं क्रेशरों की उड़ती धूल किसानों व आमजन मानस के लिए कहर बन टूट रही है भरतकूप के आसपास के पहाड़ी इलाकों में जहां अवैध ब्लास्टिंग वह पत्थर की खदानें लोगों का जीना मुश्किल की हुए हैं वहीं दूसरी क्रेशरों की उड़ती धूल आम जनता की परेशानी का सबब बन रही है शासन द्वारा क्रेशर उद्योग को राष्ट्रीय राजमार्ग व बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर लगाए जाने का मानक तैयार किया गया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व क्रेशर मालिकों की मिलीभगत के चलते क्रेशर उद्योग बंद नहीं कराए गए वही खनिज अधिकारी द्वारा अवैध ब्लास्टिंग व अवैध क्रेशरों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्रेशरों की जांच कराई गई थी जिसमें कई क्रेशरों को अवैध व मानक विहीन पाया गया था लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आखिर इन अवैध क्रेशरों व उड़ती धूल व प्रदूषण से किसानों व आम जनमानस को कब निजात मिल पाएगी l
क्रेशर नगरी भरतकूप में खनन पट्टा धारकों व क्रेशर मशीन संचालकों की मनमानी पर विशेष रिपोर्ट…
संजय सिंह राणा, उप संपादक, नया भारत दर्पण समाचार, चित्रकूट, मो- 8601045754, 6393813830