जिले के प्रभारी मंत्री ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का किया मुआयना
रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट – ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसान आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया जिसके चलते राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिला मुख्यालय सहित रामनगर विकासखंड के बाँधी, देउँधा , रामनगर व लालता रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर किसानों ने आक्रोश जताया मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने भारी मशक्कत की लेकिन जाम नहीं हटवा सके।
आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी महोदय के आगमन तक जाम लगाने की बात कह रहे थे। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने जाम खुलवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन जाम नहीं खुल सका। ग्रामीण लेखपाल के ऊपर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का गलत रिपोर्ट दिए जाने का आरोप लगाकर खूब हो-हल्ला मचाया। ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर भयावह था कि सड़क पर हाथ गाड़ी खड़ी कर रास्ते को बाधित किया वही आक्रोशित किसानों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से हाथापाई पर उतर आए।
बताते चलें की जिलेमें बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों का जायजा लेने के लिए आज चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी चित्रकूट पहुंचे |चित्रकूट पहुंचे मंत्री को जगह-जगह किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ी | फसलों के बुरी तरह बर्बाद हो जाने से दुखी किसानों ने कलेक्ट्रेट जाते समय जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कार रोककर सड़क में जाम लगा दिया | सड़क पर बैठे किसानों का साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वही पहुंच गए और जमकर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे | मंत्री की कार रोके जाने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे |
लेखपालों द्वारा बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के नुकसान का आकलन करने गांव ना पहुंचने से किसान बुरी तरह नाराज थे | सड़क जाम किए किसानों को समझाने पहुंचे लेखपाल की किसानों से झड़प हो गई | जब कुछ लोगों ने सड़क में जाम लगाये किसानों के बीच से जबरदस्ती अपनी बाइक निकालने का प्रयास किया तो किसानों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी | प्रकृति की मार से बुरी तरह बर्बाद हुए किसानों की फसलों को पहुंचे नुकसान का उनके खेतों में पहुँच कर नुकसान का सही सही आकलन करने का भरोसा देकर प्रशासनिक अधिकारियों और लेखपालों ने किसी तरह जाम खुलवाया अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा लेने चित्रकूट पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने कहा कि प्रकृति की मार से बर्बाद हुए किसानों को लेकर सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील है किसानों को उनके नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के लिए हर जिले के प्रभारी मंत्री जिलों का दौरा कर रहे हैं और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।