मोहित गुप्ता रिपोर्ट
हरदोई जनपद के थाना शाहाबाद में रात्रि में भेजा चौराहा पर थाना प्रभारी की मौजूदगी में कई वाहनों के चालान किए गए मोटर साइकिल से लेकर लोडिंग ट्रक के किए गए जिसमे एक ट्रक जो की लकड़ी से लदा हुआ था उसको रोक कर पूछताछ की गई कागजी कार्यवाही की कमी पाए जाने से उसका 5000 का चालान किया गया वही दूसरी एक बाइक पर तीन लोग सवार थे उनके पास कोई कागजात नही पाए गए और उसने पूछ ताछ करने पर कोई ठीक ठाक जबाव न मिलने पर उनको उनकी बाइक सहित कोतवाली लेकर पहुंची
शाहाबाद में आए दिन चोरी की घटनाए घट रही हे इसके लिय शाहाबाद पुलिस अपनी आए दिन सतर्कता दिखा रही हे मौके पर शाहाबाद कोतवाली प्रभारी एस के मिश्रा सहित दरोगा ज्ञानेश दुबे के साथ पुलिस बल मौजूद रहा