अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक की टक्कर से बस खाई में पलट गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी अंतर्गत मोहल्ला मुल्लनटोला निवासी भाई जीतू बहन की चौथी लेने बस से रिश्तेदारों के साथ मैनपुरी गया था।
वापस आते समय थाना बांगरमऊ के पास ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस खाई में पलट गई और 28 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों की लखनऊ ले जाते समय संडीला के पास मौत हो गयी। जीतू पुत्र त्रिलोकी की बहन रीना की शादी 26 अप्रैल को हुई थी।
27 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों के साथ बहन की चौथी लेने बस से ग्राम करहल मैनपुरी गया था।
वापस आते समय हादसा हुआ। हादसे में नव विवाहिता के मामा नेकराम (45) पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मीतो संडीला, चचेरी बहन पूजा (27) पत्नी सरविन्द निवासी ग्राम मुसेला संडीला की मौत हुई है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।