गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कह दिया है कि कल गुरुवार को महादेवी वर्मा मार्ग (रेलवे रोड) पर बुलडोजर चलेगा। जैसे ही यह खबर समृद्धि मीडिया ग्रुप ने प्रकाशित की, महादेवी वर्मा मार्ग पर हथौड़ों की आवाज तेज हो गयी
दरअसल, महादेवी वर्मा मार्ग के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से आग्रह किया था कि उन्हें अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने का समय दिया जाए। क्योंकि बुलडोजर से नुकसान ज्यादा होता है। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने व्यापारियों और नागरिकों की बात मान ली और अतिक्रमण हटाने का समय दे दिया। कुछ ऐसे भी थे, जो अतिक्रमण तोडऩे का महज ड्रामा कर रहे थे। लेकिन जिस तरह टाइम सेंटर का ध्वस्तीकरण हुआ, उसके बाद सभी ने यह जान लिया कि अब बचना किसी का नहीं है। टाइम सेंटर के टूटने के बाद से ही लोग अपना अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से करने लगे थे। मंगलवार शाम को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा गुरुवार को बुलडोजर चलने की बात कहे जाने पर हथौड़ों की आवाजें तेज हो गयीं। लोग चाहते हैं उनके भवन से बुलडोजर दूर रहे। अब बुलडोजर को कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी, यह तो गुरुवार को ही पता चलेगा।