मुजफ्फरनगर
जनपद के लोकप्रिय युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने गाजियाबाद से टी एस आई के पद से स्थानांतरित होकर पुलिस लाइंस मुजफ्फरनगर में आए श्री बृज किशोर त्यागी को इसी पद पर पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित करते हुए टीएसआई पद पर स्थानांतरित करते हुए टी एस आई के पद पर नियुक्त किया है उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में श्री बृज किशोर त्यागी बहुत ही बेहतरीन छवि वाले परिश्रमी सब इंस्पेक्टर के रूप में मशहूर हैं और लगातार कई जनपदों में टीएसआई के पद पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं दी हैं और अपनी सराहनीय सेवाओं के कारण श्री बृज किशोर त्यागी काफी लोकप्रिय हैं श्री बृज किशोर त्यागी को हार्दिक बधाइयां उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर यातायात के प्रभारी श्री वीर अभिमन्यु सिंह है अब श्री बृजकिशोर त्यागी के टी एस आई बनने से नगर मुजफ्फरनगर की यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार आएगा जबकि यातायात प्रभारी श्री वीर अभिमन्यु बहुत ही परिश्रमी यातायात प्रभारी हैं और यातायात को दुरुस्त करने के लिए लगातार और सदैव तत्पर हैं