आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के बघौली कस्बे में संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर टिंचर बरामद करते हुए दोनों मेडिकल स्टोरों को सीज कर दिया है। इस पूरे मामले में संयुक्त टीम ने बघौली थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। बरामद टिंचर के सैम्पल को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है। सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हरदोई के उच्च अधिकारियों को लगातार बघौली में अवैध तरीके से टिंचर बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर सीओ बघौली विकास जायसवाल और ड्रग इंस्पेक्टर की एक संयुक्त टीम उच्चाधिकारियों ने गठित की। इस संयुक्त टीम ने अनुराग मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए यहां से 15 पेटी टिंचर बरामद किया।टीम ने इसके बाद सोमेंद्र मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की, टीम को यहां से 5 पेटी टिंचर मिला है। टीम को यहां पर दवाओं का रखरखाव भी ठीक नहीं मिला, वहीं लेखा-जोखा भी नहीं बता पाए ना ही इसका कोई रिकॉर्ड दिखा सके। ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक बरामद टिंचर में 38 फ़ीसदी अल्कोहल है इसको यह लोग बिना डॉक्टरों के बिक्री नहीं कर सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद उनके विरुद्ध ड्रग अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। और दोनों ही मेडिकल स्टोरों को ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। ड्रग विभाग के मुताबिक इनके यहां से बरामद टिंचर में ऑरेंज,एक्रोमेटिक कार्ड बम व सिंकुल नामक टिंचर के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं नमूना फेल होने पर कंपनी पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस,ड्रग व आबकारी विभाग के टिंचर की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई से मादक पदार्थ बेचने वाले माफियाओं में दहशत व्याप्त है ।