उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ-उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के द्वारा धन धन गुरु गोविंद सिंघ जी की माता गुजर कौर और चारो साहिबजादों की शहीदी पर्व 21 दिसम्बर से 27 दिसंबर के उपलक्ष्य पर जिला कारागार अलीगढ़ मे बन्द बंदियों के लिए 101कंबल समिति के चैयरमेन सरदार रमिंदर सिंघ एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता सदस्य कुलमीत सिंह सलूजा जिला सचिव /जेल पर्यवेक्षक अलीगढ़ डॉ पूर्णिमा दिलेर के द्वारा वितरित किये गए जिसमे साथ मे आशु पंडित एवं गणेश कुमार मुख्यरूप से शामिल रहे।