उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
उन्नाव– यूपी में हुए एमएलसी चुनाव के नतीजे की मतगणना 12 अप्रैल 2022, दिन-मंगलवार को शुरू हुई। जिसमें लखनऊ के उन्नाव सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने अधिक मत पाकर विजयी हुए। रामचंद्र को इस चुनाव में कुल 3488 वोट मिले। वहीं सपा पार्टी के प्रत्याशी सुनील सिंह साजन को कुल 400 मत मिले। वहीं इस मतगणना में कुल 88 वोट इनवैलिड बताए गए।
रामचंद्र प्रधान का सफर लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से शुरू हुआ जहां यह विश्वविद्यालय छात्रसंघ के मंत्री भी रहे। जिसके बाद रामचंद्र बसपा पार्टी में शामिल हुए। यह लखनऊ विश्वविद्यालय के उन खास चेहरों में थे, जो बसपा से जुड़े। बसपा सरकार में इन्होंने अपना दबदबा कायम रखा। जिसके बाद इन्हें विधान परिषद का सदस्य चुना गया। जिसमें इनको राजमंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ, लेकिन 2013 में रामचंद्र प्रधान भाजपा में शामिल होकर इस पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके थे।
रामचंद्र प्रधान का सफर- रामचंद्र प्रधान मलिहाबाद के नई बस्ती धनवा गांव के निवासी है इनके पिता खेती-किसानी करके इनका पालन-पोषण किये। इन्होंने कक्षा आठ तक की पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल तथा इंटर तक की पढ़ाई महात्मा गांधी कालेज से प्राप्त की। जिसके बाद यह शहर आकर लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए, एलएलबी और एलएलएम तक पढ़ाई की और छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया।
लंबे समय से रामचंद्र अपने परिवार के साथ गोमती नगर में रह रहे है। एमएलसी में जीत दर्ज करने के बाद ही क्षेत्र में जश्न का माहौल है जहां गांव के लोग इनके स्वागत की तैयारी में लगे हुए है।