आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम मार्ग पर ग्राम फर्दापुर में एक युवक को पीछे से मोटरसाइकिल चालक ने मारी जोरदार टक्कर जिसमें टक्कर लगने से युवक को आयी काफी चोट आपको बताते चलें युवक की गाड़ी संख्या UP30AZ7364 है युवक की पहचान उसके आधार कार्ड और ई श्रम कार्ड से हुई जिसका नाम अखिलेश कुमार पुत्र राम महेश निवासी सकरा पट्टा पुरवा थाना लोनार जिला हरदोई बताया जा रहा है मौके पर लोगों ने एंबुलेंस व 112 पर कॉल करके मामले को अवगत कराया जिसमें फर्दापुर चौकी पर तैनात दो सिपाही काशी राम और रावत ने पहुंच कर मामले का जायजा लिया जिसमें युवक को शराब के नशे में पाया गया ग्रामीणों ने बताया कि इस व्यक्ति को पीछे से जोरदार मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार लोगों ने रोड पर पड़ा देखकर युवक को छाया में लिटाया और युवक के परिवार वालों की छानबीन जारी की तब तक मौके पर 112 पुलिस ने पहुंचकर युवक के घरवालों को जानकारी देकर हरदोई जिला अस्पताल को इलाज के लिए भेज दिया ।