सीएम योगी ने डीजीपी मुकुल गोयल को चुटकी में पदमुक्त करके अफसरों को साफ़ संदेश दे दिया है अब हीलाहवाली और करप्शन करने वाले अधिकारियो को बख्शा नहीं जायगा , इससे पहले 3 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों को सस्पेंड किया ही जा चुका है , अब मंत्रियों ने जिलों के दौरों के दौरान जो जानकारियां हासिल की है उसकी रिपोर्ट सीएम दफ्तर को सौंप दी है , इसमें थानेदारो से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियो के खिलाफ जाँच करने के लिए मंत्रियों ने लिखा है , अब सीएम योगी मंत्रियों की रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद बड़ी कार्यवाही कर सकते है !
2 , देश में 21 वर्ष की आयु में IAS बनकर प्रख्यात हुई पूजा सिंघल अब बन गयी कुख्यात , इस 300 करोड़ से भी अधिक सम्पत्ति की मालकिन आईएएस कुख्यात को स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लम्बी पूछताछ के बाद पूजा को ED ने गिरफ्तार किया था , पूजा के पति अभिषेक झा को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है !!!
3 , जन्नत को जहन्नुम बनाने वाले और कश्मीरी पंडितो का कत्लेआम और बलात्कार करने के सरगना अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने NIA के समक्षअपने गुनाहो का कबूलनामा किया , जल्द होगा सजा का एलान ।