अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता ने आज दो गौशालाओं का निरीक्षण किया।सबसे पहले बी डी ओ जैसुखपुर गौशाला पहुंच कर साफ सफाई ,चारा,भूसा के बारे में जानकारी ली तथा वहां पर उपस्थित सेवादारों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उसके बाद संडवा गौशाला पहुंचे वहां उन्होंने अपने सामने गौवंशों को ठंड से बचाने के लिये तिरपाल लगवाये और शीघ्र ही गौवंशों को ठंड से बचाने के लिये काऊ कोट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।उन्होंने पंचायत सचिव रजनीश वर्मा से ठंड को देखते हुए अविलम्ब पराली की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने बताया कि ठंड की शुरुआत हो चुकी है सभी गौशालाओं में तिरपाल काऊ कोट तथा गौवंशों के नीचे डालने के लिये पराली की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।निरीक्षण के समय पंचायत सचिव विजय कुमार,रजनीश वर्मा,सुभम सिंह आदि उपस्थित थे।