आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा अतर्रा मे पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेंणी प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रवीन्द्र तिवारी व थाने की 112 डायल पुलिस व समस्त पुलिस कर्मियों सहित बाइक रैली कस्बे मे निकाली गयी तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया गया तथा सभी लोगो अपने घरो मे रहने की अपील भी पुलिस द्वारा की गयी। यह रैली कस्बे के हर गलियो से निकाली गयी। यह वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लाकडाउन ही मात्र एक विकल्प है।अगर सही मायने पर देखा जाये तो हम लोगो के बचाव के लिए पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुये हमेशा आमजनमानस को सजग करते रहते है।जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है।