भूमाफिया पत्रकार के भूमि व मकान मे करना चाहता है कब्जा
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । पूरा मामला बाँदा जनपद के थाना अतर्रा के कस्बा मुहल्ला राजनगर का है । लगभग एक वर्ष पूर्व पत्रकार की भूमि पर दबँग भूमाफिया की नजर पड गयी तो पत्रकार की भूमि को हथियाने के लिए मुहल्ले के ही दबँग विजयसिंह व विष्णु देव तिवारी की सह से भूमाफिया नँदलाल सिंह व उसका पुत्र प्रवीण सिँह पत्रकार की जमीन को हडपने की नीयत से एक मनगढंत रजिस्ट्री शुदा बैनामा तैयार करवा कर जबरन भूमि पर कब्जा करना चाहते है ।
चूंकि पत्रकार के पिता घनश्याम दास गुप्ता उम्र लगभग 78 वर्ष व पत्रकार की माता उम्र 70 साल उसी भूमि पर लगभग 50 साल से मकान बना करके छोटी सी परचून की दुकान रखे हुये है जिससे उनकी उदरपूर्ति का साधन बना हुआ । परन्तु उपरोक्त भूमाफिया ने देखा कि बूढे लोग है यह मेरा कुछ नही बिगाड़ पायेगे तो वह अपनी करामात दिखाने से बाज नही आया । चूंकि यह इसी तरह से कस्बे मे आर्थिक तौर से कमजोर लोगो को निशाना बना करके काफी जमीने हडप चुका है।
हम आपको यहां पर यह भी बता देना आवश्यक समझते है कि इसके पूर्व मे यह पत्रकार के.के.गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला भी कर चुका है जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली अतर्रा मे दर्ज है।
यह भूमाफिया अपनी दबँग ई के कारण दौरान मुकदमा बैनामा करवाया था । आज मौके पर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र तिवारी लाकडाउन का अनुपालन कराने हेतु गश्त कर रहे थे उसी समय यह भूमाफिया अपने गुर्गों सहित अपनी दबँगई के बल पर पत्रकार के माता पिता को धमकी दे रहा था कि तुम्हारे पूरे परिवार का सर्वनाश कर देगे। मौके पर पहुंचे प्रभारी ने दोनो पक्षो की बात सुनी तथा भूमाफिया व उसके गुर्गो को फटकार लगाई तथा इनके खिलाफ कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।