आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव में बुंदेलखंड दिव्यांग सेना के प्रदेश महासचिव समाजसेवी इरशाद हुसैन एवं संगठन के सहयोगी अब्दुल रशीद आजाद सिद्दीकी द्वारा आज सफाई कर्मचारी सागर को गमछा मास्क देकर और पुष्प माला डालकर सम्मानित किया गया ।
बुन्देलखण्ड दिव्यांग सेना लाकडाउन के चलते जंहा जरूरत मंद लोगों को मास्क एवं राशन उपलब्ध करा रही है वहीं स्वच्छता में अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मचारी सागर को गमछा मास्क देकर व पुष्प माला डाल कर सम्मानित किया गया।