आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनगरा में चंदेल फीलिंग पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों ने लूट पाट करते हुए नगदी ले फरार हो गए थे जिसकी रिपोर्ट कोतवाली नरैनी में मुअस 89/2020मे धारा 392/323/504/506 के तहत दर्ज कर पुलिस अधीक्षक शिधार्थ शंकर मीना के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल के मार्ग दर्शन सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी के पर्यवेक्षण में नरैनी कोतवाली प्रभारी गिरेन्द्र सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए चौबिस घन्टे के अंदर लूट को अंजाम देने वाले ग्राम पनगरा निवासी कलीम खां पुत्र शेर खां,रमजानी खां पुत्र कल्लू खां,पप्पू उर्फ समीर खां पुत्र हनीफ खां को लूट के 4500 रुपए एवं घटना के समय उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल कावासाकी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जंहा से सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
लुटेरो को गिरफ्तार करने वाली टीम नरैनी कोतवाली प्रभारी गिरेन्द्र सिंह,एस एस आई ब्रजकिशोर मिश्रा व कांस्टेबल रमेश कुमार,आसीन कुमार की अहम भूमिका रहे।