राजदेव यादव की रिपोर्ट
सुलतानपुर/बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निसासिन में मासिक शिक्षक बैठक की गयी! बैठक में एआरपी रामधर यादव ने निपुण भारत लक्ष्य की सम्प्राप्ति तथा सप्ताहवार प्रेषित सामाग्री की सहायता से विद्यालय को समय पूर्व निपुण बनाने पर जोर दिया! शिक्षक संकुल राकेश यादव ने भाषा व गणित की मूल भूत संक्रियाओं को बच्चों तक चार्ट/कहानी के माध्यम से शिक्षण अधिगम कराया जाय! शिक्षक संकुल मुकेश कुमार ने प्रिंटरिच व गणित किट पर चर्चा की! शारदा इ. प्र. अ. इसौली द्वारा बच्चों के अभिभावकों को जागरूक व वार्ता करके विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया! इस मौके पर अन्य शिक्षक अशोक यादव, करतार यादव, प्रमोद कुमार, पवन कुमार, अरविंद कुमार, मुईन अहमद, हरिकेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे!