गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-जिले के अंश दुबे ने अपनी निशानेबाजी की प्रतिभा के दर्शन तो बहुत पहले ही करा दिए थे। अब तो इस युवा ने मील के पत्थर रखने शुरू कर दिए हैं। नाएडा में सम्पन्न हुई 50 मीटर प्रोन राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर पाञ्चाल नगर का नाम सुर्खियों में ला दिया है।
आपको बता दें अंश दुबे फर्रुखाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी सरल दुबे के लख्त-ए-जिगर हैं और उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सोना जीत चुके हैं। फोन पर समृद्धि मीडिया ग्रुप को अंश दुबे ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने प्रशिक्षक अन्तराष्ट्रीय शूटर अनिल पाल को और अपने माता-पिता को दिया। अंश ने कहा बिना गुरु के ज्ञान के सफलता की कल्पना करना भी बेमानी है और मेरे प्रथम गुरु तो मेरे माता-पिता हैं, जिनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से मैं कामयाबी के रथ पर सवार हूँ। अंश ने कहा अनिल सर के दिए हुए कौशल के कारण ही मैं यह पदक हासिल कर सका हूँ। एक सवाल के जवाब में अंश ने कहा मैं चाहता हूँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत के लिए पदक हासिल करूँ और मुझे विश्वास है मैं ऐसा कर सकता हूँ। जब यह खबर फर्रुखाबाद के गलियारों में पहुंची तो युवा निशानेबाज को बधाई देने वालों का तांता लग गया।