जौनपुर/ब्यूरो पंकज मणि तिवारी
बसरही,सुजानगंज नवरात्रि में सभी मंदिरों में धूम मची हुई है, वही सुजानगंज बदलापुर मार्ग पर स्थित मां अम्बा धाम बसरही मंदिर में हजारों भक्तों ने मत्था टेका । इस दौरान घंटे घड़ियालो की गूंज से वातावरण गूंज उठा , वही माता रानी की जय घोष से पूरा माहौल भक्ति में हो गया इससे पहले सोमवार की सुबह अंबा धाम में भक्तों की कतार बहुत लंबी लगी हुई थी । इसके बाद भक्तों ने जय माता दी का जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन किया और सुख समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं किया और वहीं पर भक्तों ने नारियल चुनरी लोरी रक्षा कपूर अगरबत्ती धूपबत्ती आज से पूजा किया 1 सप्ताह पहले से ही नवरात्रि की तैयारी में पूरी मंदिर समिति बड़े ही उत्साह के साथ मंदिर की सजावट में जूते हुए थे लोगों का कहना है कि यहां मत्था टेकने से कार्य पूरा होता है आस्था का केंद्र बन गया है अंबा धाम बस रही यहां पर आसपास के सभी जनपदों से श्रद्धालुओं पूरी श्रद्धा के साथ परिवार से अपनी मनोकामना के साथ आते हैं और पूरी भी होती है मंदिर का निर्माण कार्य सन 2000 में पूर्ण होते ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । सुबह शाम यहां पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है और बहुत सारे कलाकारों द्वारा भजन संध्या कीर्तन का कार्यक्रम भी चलता रहता है समय-समय पर मंदिर परिसर का द्वार बंद कर साफ सफाई का कार्य किया जाता है जिससे मंदिर में स्वच्छता बनी रहे और शासन प्रशासन द्वारा भी खूब सहयोग प्राप्त रहता है जिससे प्रत्येक नवरात्र में बहुत सारे भक्तों का आते हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती और क्षेत्रीय लोगों का भी बहुत सहयोग रहता है ।