मुजफ्फरनगर
जिन जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव में विपक्ष में वोट डाला था उनको विरोधी होने का खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है दुखी उपेक्षित एवं आहत मन के साथ ऐसे विपक्षी 13 सदस्यों ने पत्रकारों के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि एक तरफ सरकार द्वारा नारा दिया जाता है कि सबका साथ और सबका विकास मोदी जी को इस नारे के दम पर खूब सत्ता प्राप्त हुई और योगी जी भी इस नारे को बुलंद करने से नहीं चूकते लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत नजर आती है आज ऐसे सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर आपबीती सुनाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ चुनाव जीताया था
ताकि वह विकास कर सके लेकिन अब जनता के बीच जाना उनको दुश्वार हो रहा है क्योंकि अध्यक्ष एवं प्रशासन की उपेक्षा के चलते उन्हें विकास कार्य हेतु कुछ भी आवंटित नहीं किया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं होने के कारण बड़ी असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है जबकि सत्ताधारी धारियों के संबंधित से संबंधित जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों में जबरदस्त विकास कार्य चल रहा है और उनके विकास का पैसा भी उन्हीं को दिया जा रहा है यह सरासर भेदभाव पूर्ण नीति है
इसके खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया जाएगा इस संदर्भ में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से एकता का परिचय देते हुए कहा कि 28 तारीख को धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया जाएगा और यह नाइंसाफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी सभी सदस्यों ने समूचे विपक्ष से समर्थन का अनुरोध किया और आशा जताई कि उनके इस संयोग में सभी का सहयोग प्राप्त होगा क्योंकि यह सरकार की गलत नीति है और विपक्ष को दबाया जा रहा है।