अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद (ईद-उल-अजहा) 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय ने थाना प्रभारी अमरपाल सिंह के साथ नगर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।10जुलाई को बकरीद की नमाज अदा करने के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों में भी पुलिस का पहरा रहेगा।
10 जुलाई को बकरीद का त्योहार और आज जुमा होने के कारण थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
जब से नूपुर शर्मा का मामले में कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में हिंसा हुई थी जिसके बाद से कमालगंज पुलिस हर शुक्रवार को अलर्ट रहती चली आ रही है।
थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया सभी धर्म के लोगो कि सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य बनता है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा।और जो कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्त से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की सभी लोग एक दूसरे धर्मों का आदर करे।और सोशल मीडिया पर या सार्वजनिक तौर पर किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करे। सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहे अमर्यादित आचरण करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर एस आई जितेंद्र पटेल,और पूरी पुलिस तैनात रही