उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन) –अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के जिला महामंत्री इन्द्र जीत विश्वकर्मा खल्ला के पुत्र अभिजीत विश्वकर्मा उम्र लगभग 11 बर्ष का आल इंडिया सैनिक स्कूल झांसी में कक्षा 6 में चयन हो गया। अभिजीत विश्वकर्मा के सैनिक स्कूल में चयन होने पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड जालौन ने बधाई देते हुए अभिजीत विश्वकर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा सिहारी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे माता पिता धन्यवाद के पात्र हैं जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाने में दिलचस्पी लेते हैं और उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार का माता पिता का नाम ही रोशन नहीं करते अपितु पूरे विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन करते हैं। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड ऐसे बच्चों को और उनके माता पिता को कोटि-कोटि धन्यवाद देती है।