अमर नाथ की रिपोर्ट
बीकापुर/अयोध्या -बीकापुर तहसील क्षेत्र के देवकली माफी करौंदिया गांव में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो दर्जन ग्रामीणों का आवासीय छप्पर खपरैल का मकान सहित लाखों रुपए का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंची। आग की चपेट में आने से गांव निवासी राम भुवर की दो बकरी की झुलस कर मौत हो गई और एक बकरी घायल हो गई। आग की लपटों से गांव में स्थित आम नीम आदि के 50 से अधिक पेड़ भी झुलस गए। सूचना मिलने के बाद सबसे पहले शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। आसपास गांव के जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। गांव निवासी अमर बहादुर तिवारी के बहन मंजू की 2 दिन बाद 30 अप्रैल को शादी है। शादी की सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से घर में रखे करीब ढाई लाख रुपए, शादी के लिए खरीदे गए कपड़े, बर्तन, जेवर सहित तमाम समान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसील के लेखपाल दिनेश कुमार मिश्रा और संतराम द्वारा आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशाशन को भेजी गई