गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद अपर मुख्य सचिव कृषि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जनपद की सभी तहसीलों में कृषि एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिये थे।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार एक माह में ही उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन के प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की गई है। छापेमारी के दौरान ग्रहित सभी पेस्टीसाइड के नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशालाओं में भेजा जायेगा। अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। जांच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि रक्षाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ओमशिव खाद एवं बीज भण्डार मुरहास कन्हैया, सरोज बीज भण्डार मुरहास कन्हैया, लक्ष्मी बीज भण्डार जैदपुर, मृत्युंजय बीज भण्डार जैदपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।