अमित खुटें मस्तुरी
संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 265 वीं जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम गोडाडीह एवं आस पास के ग्राम वासी समस्त मानव समाज जिसमे सभी समाज के लोगो ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ अतीस बाजी करते हुए धूम धाम से बाबा जी की जयंती मनाई बाबा जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश को लेकर ग्राम गोडाडीह के बजरंग बली मोड़ से सोडाडीह से रैलियां निकाली गई जिसमें समस्त मानव समाज ने भव्य सतनाम शोभा यात्रा निकाला गया इन रैलि में जगह जगह यह सतनाम शोभा यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया स्वागत में सतनामी समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगो ने बाबा गुरुघासीदास जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश को अपनाते हुए भाई चारे से जी सादगी पूर्वक
यह शानदार रैली का आगाज हुआ एवम सफल तरीके से समापन हुआ समापन के पश्चात रैली प्रभारी मिठाई लाल भारद्वाज ,लतेल दिनकर पन्नालाल दिव्या ने समस्त मानव समाज का आभार प्रगट किया और सभी भक्तों ने बाबा गुरु घासीदास जी के चरण कमलों में पुष्प व नारियल चढ़ाया जैतखाम में ध्वजा रोहण किया सरपंच प्रति निधि जगदीश्वर यादव उप सरपंच सुरेश भारती एवम समसत पांच गण ने बडे हर्षोल्लास के साथ एक साथ सभी ने एक ही कार्यक्रम में एक साथ समिल्लित होकर बाबा जी के बताए रास्ते में चलने की बात कही है उनको सहराते हुए सभी समाज के लोगो का आभार प्रगट किया व हाथ जोड़ कर अपील किये की सामाजिक एकजुटता के साथ साथ बाबा जी के बताए रास्ते मनखे मनखे एक बरोबर का उपदेशों का पालन करे व भाई चारे बनाये को कहा एवं ग्राम बेल्हा के द्वारा शानदार पंथी नृत्या रखा गया व अशोक भारती संपत लहरे रूपचंद राय भवानी राय लछमेन्दर राय मन्नू कोसले नीलकंठ दिनकर रामलाल राय नांदेश्वर आशाराम भारद्वाज राजेन्द्र लहरे हीरालाल लहरे बसंत जांगड़े कैलाश लहरे प्रकाश लहरे दिलीप राय ननद कुमार यादव रामकुमार यादव राधे रमेश दिनकर मोतीलाल दिनकर सूरज लहरे राकेश पंकज समस्त ग्राम वासी गोडाडीह ।