उन्नाव
जनपद के एक होटल में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर टर्बो इवेंट व इंडियन इवेंट सल्यूशन्स के द्वारा टॉप 21 राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड 2022 ‘आधी आबादी’ कार्यकम का आयोजन किया गया, । जिसमे देश के अलग अलग शहरों से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में, जिले की साउथ फिल्मों की अभिनेत्री प्रज्ञा गौतम, हिना कौसर मिस एशिया कोलकाता, समरजीत रंधावा बॉलीवुड सिंगर मुम्बई, दुआ भट्ट सिने अभिनेत्री जम्मू कश्मीर, सुजा दास गुप्ता आसाम, सोनिया चौधरी जयपुर, विशिप्रीत चंडीगढ़, निशात मिर्ज़ा आगरा, हेमा माधवानी प्रयागराज, सना सिद्दीकी, शिल्पी चौधरी, गीतांजलि नायर, वर्षा वर्मा, स्मृति भंडारी, अंकिता बाजपई, लखनऊ से निम्मी अरोरा, विदुषी बाजपई, सबिया सुल्ताना, सृस्टि बाजपई, नीलाक्षी साहू, उन्नाव से साबिस्ता अफ़ज़ल का सम्मान हुआ। जिले की साउथ फिल्मों की अभिनेत्री प्रज्ञा गौतम ने कहा कि जनपद में महिलाओं का सम्मान किया जाना बहुत बढ़िया काम है। यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है जो मुझे यह सम्मान मिला अगर आपको परिवार का साथ मिलता है और आपका आत्मविश्वास मजबूत है कुछ करने का जुनून है तो सफलता अवश्य मिलती है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुधा देवी शुक्ला एवं जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्य्क्ष आरती बाजपेई शामिल रही।