आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
गाजीपुर। आज घरों के दरवाजे भले ही बंद हैं लेकिन दिलो के दरवाजे हमेशा से खुले हुए हैं चिंन्हित जरूरतमंदो के लिए जनसहभागिता से स्थापित भोजनालय में पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र जी की अपील पर सभी जाति,सभी धर्म व सभी वर्ग के लोग दिल खोलकर दान दे रहे है जिसमें धनदान, श्रमदान, अन्नदान, सब्जीदान आदि सहित सभी प्रकार के दान इस भोजनालय में पहुंच रहा है खास बात तो यह है कि आज इस पुनीत अभियान के बत्तीसवें दिन भी दानवीरों के जोश व उल्लास में तनिक भी कमी नहीं दिखाई दे रही हैं जो अपने आप में वाकई बेमिसाल है, भोजनालय से जुड़कर सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं के क्रम में आज के दानदाता सिंह दम्पत्ति प्रतिष्ठित व्यापारी श्री प्रदीप सिंह जी एवं श्रीमती अंजूला सिंह जी सहित मो० इमरान खान जी एवं श्री मंयक तिवारी जी ने खाद्य सामग्री तथा नगद राशि से योगदान करते हुए अपने मदद का हाथ आगे बढ़ाया, इनके कार्य को मानवीय तथा महान बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति हृदय से साधुवाद प्रकट की एवं आज सुबह में वितरित कियें गये (पूड़ी-सब्जी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी को मिलाकर कुल लगभग 3800 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,राहुल वर्मा,विक्की सिंह, मनी सिंह, पिंटू वर्मा,रोहित गुप्ता सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।