रिपोटर-आदित्य मिश्र
हरदोई – के मल्लावां इलाके में टैंकर लूट का हुआ खुलासा 24 घण्टों में पुलिस ने घटना का किया अनावरण थाना मल्लावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेजीपुर मोड़ के पास से मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,लूटेरों के पास से 3 असलाहे व कारतूस,कार,मोटरसाइकिल, 35 लाख रुपये की कीमत का तेल से भरा टैंकर व 10 हज़ार रुपये नगद मिले । बरामद तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुडवर्क करने वाली पुलिस की टीम को 10 हज़ार रुपये इनाम देकर दी शाबासी दी ।