आत्माराम त्रिपाठी
रोटी-रोजी का संकट देख बड़ी संख्या में लोग मुंबईं छोड़कर गांव जा रहे हैं। इनकी मदद के लिए इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टार प्रांटलाइन वॉरियर्स बनकर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा की तरह सामने आए हैं। वह क्या-क्या नहीं कर रहे? पूरा ब्यौरा देना संभव नहीं बस इतना ही कह सकता हूं कि वह बहुत वुछ कर रहे हैं। उनके द्वारा उठाए गए जनसेवा के वुछ कदम प्रास्तुत करता हूं। मुंबईं छोड़कर गांव जाने वाले कामगार मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन ने बसें चलाने का फैसला किया है। उत्तर प्रादेश जाने वाली इन बसों में से 10 बसों की पहली खेप हाजी अली दरगाह से निकली। उन्हें 10 बसें यूपी भेजने की इजाजत मिल गईं है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच हर दिन 4500 फूड पैकेट बांट रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस कठिन समय में लोगों की मदद करने में कोईं कसर नहीं छोड़ी है।
कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कईं सरकारी प्राोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं। अमिताभ की तरफ से एबी कॉर्प लिमिटेड के एमडी राजेश यादव जरूरतमंदों के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं। 28 मार्च के बाद से वह मुंबईं के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, धारावी, जुहू आदि पर रोजाना 4500 पैकेट पका हुआ खाना बांट रहे हैं। अमिताभ बच्चन की टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सेनिटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीईं किट्स मुंबईं के अस्पतालों में बांट चुके हैं। इसके अलावा अमिताभ की टीम नौ मईं से रोजाना 2000 ड्राईं फूड पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और 1200 जोड़े चप्पल बांट रही है। यह सब उन प्रावासी मजदूरों के लिए जो मुंबईं से अपने घर जा रहे हैं। शुक्रवार को मुंबईं के महालक्ष्मी रेसकोर्स से प्रावासियों से भरी 10 बसों को प्रायागराज, लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। हमारी टीम ने मुंबईं का सर्वे किया, जो लोग अपने अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे, उनके दस्तावेज लिए गए। प्राशासन से इजाजत ली गईं और उन्हें बसों से रवाना किया गया। उनसे कोईं किराया नहीं लिया गया है। बसों की क्षमता के मुताबिक 236 लोगों को मुंबईं से उत्तर प्रादेश के लिए रवाना किया गया। अस्पतालों, पुलिस थानों और पालिका के दफ्तरों में भेजी जा रही पीपीईं किट्स की संख्या 20 हजार के ऊपर निकल चुकी है। देश में जब-जब कोईं विपदा आती है अमिताभ कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने पीिड़तों की हर संभव मदद की है। मुझे याद है कि वुछ समय पहले उन्होंने उत्तर प्रादेश के 100 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाया था और उनमें से कइयों को आत्महत्या करने से बचाया था। बस हम तो उनकी सराहना कर सकते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे और वह ऐसे नेक काम करते रहें। अमिताभ बच्चन तो पूरी ट्रेन भेजना चाहते हैं प्रावासियों के लिए यूपी जिसके बाबत रेलवे से बात चल रही है।