नई दिल्ली। भारतीय थल सेना में धर्म शिक्षक और भारतीय नौसेना में 10+2 कैडेट इंट्री स्कीम के अंतर्गत भर्ती की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। सेना धर्म शिक्षक भर्ती 2021 और नेवी बीटेक कैडेट इंट्री स्कीम जुलाई 2021 के लिए आवेदन का कल, 9 फरवरी 2021 को आखिरी दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर विजिट करके जूनियर कमीशंड ऑफिसर (धर्म शिक्षक) के पदों के लिए और joinindiannavy.gov.in पर सीईएस जुलाई 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना धर्म शिक्षक के लिए आवेदन 11 जनवरी को और नौसेना सीईएस जुलाई 2021 के लिए आवेदन 29 जनवरी से शुरू हुए थे।
सेना धर्म शिक्षक भर्ती
भारतीय सेना द्वारा जूनियर कमीशंड ऑफिसर यानि जेसीओ रैंक पर धर्म शिक्षक भी भर्ती के लिए विभिन्न धर्मों एवं पंथ से की कुल 196 रिक्तियां घोषित की गयी है। किसी मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने सम्बन्धित धर्म/पंथ के अनुसार निर्धारित प्रमाण-पत्र या डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2021 को 25 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1987 से पहले और 30 सितंबर 1996 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
नौसेना (बीटेक) कैडेट इंट्री स्कीम 2021
भारतीय नौसेना में 10+2 (बीटेक) कैडेट इंट्री स्कीम (सीईएस) जुलाई 2021 के अंतर्गत एजुकेशन ब्रांच में 5 रिक्तियां और एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में 21 रिक्तियां घोषित की हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।