हसवा संवाददाता– परिवारिक झगड़े होने के कारण नवविवाहिता ने लगाई फांसी और मौके पर हुई मौत। जिससे घर पर मचा कोहराम।उधर मायके से आएं मृतका के पिता देशराज ने आरोप लगाया कि बेटी फांसी लगाकर मार डाला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हसवा पुलिस चौकी थाना थारियावं क्षेत्र के टीसी मजरे शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी रामप्रसाद परिवार के साथ काली जी मंदिर में कथा का आयोजन किया था।कथा होने के बाद पुत्र रोहित कोरी घर पहुंचा तो देखा कि 22 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी पर लटकी हुई पत्नी को देखा तो हड़कंप मच गया। मौत की खबर से घर की ओर दौड़ पड़े। किसी तरह परिवार और आसपास के लोगों ने जंगला तोड़ कर बाहर निकाला। तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर हसवा पुलिस चौकी प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर मायके से आएं मृतका के परिजनों ने दामाद ऱोहित से पुछताछ करते पुछा कैसे फांसी लगाकर जान दिया। गमगीन दामाद ऱोहित कुछ बोल पाता कि मायके के लोगों ने दामाद ऱोहित को पिटाई कर दी। तभी गांव के लोगों ने मायके पक्ष आएं लोगों दौड़ा भाग कर मृतका के पिता देशराज को बताया तो काफी संख्या में पुत्री के ससुराल पहुंचे।और ससुरालियों पर फांसी लगाकर मार देने का लगाया आरोप।और । जिसमें ससुरालियों पर पुत्री को फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगाया कि दहेज में अक्सर पुत्री से सोने की जंजीर एवं अंगूठी और म़ोटरसाईकिल मांग करते थे।न देने पर पुत्री को मार डाला। पुलिस चौकी प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।