शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बलरामपुर (उतरौला)- डंपर ने बालक को रौंदा घटना स्थल पर हुई मौत,मौके से डंपर चालक फरार बताया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकापुर मार्ग पर पेहर बाजार चौकी के पास कोतवाली उतरौला के ग्राम खुर्दा निवासी मुदनसीन पुत्र मोहम्मद युसुफ खान उम्र 6 वर्ष आज सुबह ग्राम पेहर अपने ननिहाल बड़े बाबू पुत्र मंजूर खां के यहां आया था।दोपहर लगभग सवा तीन बजे सड़क पार करते समय उतरौला से रेहरा बाजार की ओर जा रही डंपर ने टक्कर मार दी।
सर में गंभीर रूप से चोट लगने से घटना स्थल पर मुदनसीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।