रायगढ़ । प्राथमिक शाला बनखेता के प्रधान पाठक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला रायगढ़ के थाना चक्रधरनगर का है। छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत पर चक्रधरनगर में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ विकासखंड में पदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंन्द्र कुमार घृतलहरे द्वारा दिनांक 06.02.2021 को थाना चक्रधरनगर में शासकीय प्राथमिक शाला बनखेता के प्रधान पाठक शशीकांत गुप्ता के विरूद्ध प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्राओं के साथ छेडखानी एवं अश्लील हरकते करने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
प्रधान पाठक के विरुद्ध छात्राओं से छेड़खानी की की जांच, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई जाकर जांच प्रतिवेदन प्रधान पाठक के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर प्रस्तुत किया गया है। प्रतिवेदन पर से प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता के विरूद्ध अप.क्र. 79/2021 धारा 354 भादवि 8 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
रिपोटर-हरिश साहू