विवेक चौबे की रिपोर्ट
झाँसी पारीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत अभियंता- अंकित त्रिपाठी का पी.सी.एस 2018 में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयन हुआ। बता दें कि अभियंता- अंकित मूलतः गोरखपुर के निवासी हैं। उनके पिता का नाम- लाल बाबू तिवारी व माता का नाम- बिमला तिवारी है।
शिक्षा
2002 ई. में सैनिक स्कूल घोरखाल , नैनीताल से 10वीं,2004 ई. में इंटर कॉलेज गाजीपुर से 12 वीं, 2010 ई. में एनआईटी सूरत से बी.टेक किया है। वर्तमान समय में वे असिस्टेंट इंजीनियर झांसी में 2011 से ही कार्यरत हैं। उनका जन्म अप्रैल,1987 गोरखपुर में हुआ था। उनके माता-पिता की अभिलाषा थी कि उनका बेटा पढ़-लिख कर माता-पिता का नाम रौशन करे। माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई के प्रति सदैव तत्परता के साथ सहयोग किया। 2015 से ही अंकित तैयारी कर रहे थे। परियोजना एवं परिवार के दायित्व निर्वाहन के साथ-साथ कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य की प्राप्ति की।